Neeraj k pawan biography for kids
Neeraj k pawan biography for kids.
Neeraj k pawan current posting
लोकप्रियता के साथ विवादों में भी नाता : IAS नीरज के. पवन, भ्रष्टाचार के मामले में अब बढेंगी मुश्किलें
जयपुर : राजस्थान कैडर के सीनियर आईएएस नीरज के. पवन की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है। 6 साल पुराने भ्रष्टाचार के एक मामले में अब केंद्र सरकार ने मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। नीरज के.
गुर्जर आंदोलन के दौरान आए सुर्खियों में
आईएएस नीरज के पवन गुर्जर आंदोलन के दौरान पहली बार सुर्खियों में आए थे। प्रदेश में कई महीनों तक चले उग्र आंदोलन को शांत करने और गुर्जर प्रतिनिधियों और सरकार के साथ समझौता वार्ता के लिए मुख्य भूमिका निभाने के कारण वे चर्चाओं में आ गए थे। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के शासन के दौरान प्रदेश में गुर्जर समाज की ओर से आरक्षण के लिए उग्र आंदोलन किया गया। हाईवे और ट्रेने जाम कर दी गई थी। इस आंदोलन को शांत करने में मुख्य
पवन वर्तमान में नवगठित संभाग बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्त हैं। मुकदमा चलने पर अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। हालांकि अब तक वे हर पार्टी की सरकार में प्राइम पदों पर रहे हैं। वे कांग्रेस और भाजपा दोनों ही शासन के समय लोकप्रिय अफसरों में रहे हैं।